रक्तदान शिविर हुआ आयोजन
गोरखपुर।सैंथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा द्वारा संचालित सैंथवार-मल्ल ब्लड डोनर्स क्लब के सौजन्य से रविवार को फातिमा हॉस्पिटल, गोरखपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।रक्तदान शिविर का उदघाटन प्रसिद्ध पर्वतारोही,साइकिलिस्ट उमा सिंह ने किया.उमा सिंह ने युवा वर्ग को रक्तदान की महत्ता बताते हुए, हर 3 माह पर रक्तदान करने का अनुरोध किया।रक्तदान के फायदे को बताते उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदाता को हृदयघात नहीं हो सकता है। साथ ही शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।आज के शिविर में अनूप कुमार मल्ल,बिपिन कु सिंह,आलोक कु सिंह,जयगोपाल सिंह,संजय कु सिंह,आर पी यन सिंह,उदय भान सिंह, सूरज सिंह,अजीत कु सिंह, अरुण कु सिंह,सनी सिंह, राजीव कु सिंह,प्रशांत कु सिंह अनुराधा सिंह,कृष्ण कु श्रीवास्तव,प्रिंस कुमार सिंह, वंदना सिंह,अरुण कु सिंह, प्रशांत सिंह,सहित कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया।शिविर के अंत में डोनर्स क्लब के संयोजक संजय सिंह ने सभीरक्तदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस शिविर को सफल बनाने में धर्मेंद्र मल्ल,अरविंद सिंह,दुर्गेश सिंह, रामदयाल सिंह, सर्वेश सिंह ने सहयोग किया।