ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सिसवा बाजार/महराजगंज।कंपोजिट विद्यालय हिमांचल छपरा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नौ न्याय पंचायतों के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन व मार्च पास्ट की सलामी से किया। खंड शिक्षा अधिकारी अनिता तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में बीजापार, करमही, बड़हरा महंत, गोपाला, मधवलिया, हरखपुरा, बेलभरिया, पकड़ी चौबे सहित नौ न्याय पंचायतों के लगभग सात सौ परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने लंबी दौड़, खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला क्षेपण, डिस्कस थ्रो, रिले रेस आदि खेलों में प्रतिभाग किया। संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया। इस अवसर पर सभासद अश्वनी रौनियार, जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार, अरुण सिंह, लालबिहारी, दीनानाथ शुक्ला, प्रभाकर पांडेय, गंगासागर जायसवाल, श्रीराम शाही, सत्यवान दूबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।