ब्रेकिंग
प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना के नाम पर दीक्षांत समारोह में मिलेगा गोल्ड मेडलसमाज को साक्षर बनाए – सि0 जगरानीतीन जुआ खेल रहे नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ कर परिजनों को सौंपा।सोनपति पीजी कॉलेज की छात्रा शिवांगी को मिलेगा गोल्ड मेडल एम ए राजनीति विज्ञान में सर्वाधिक अंक किया प्राप्तआम आदमी पार्टी कृषि विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शनपुनः उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य बनाये गये अमित अंजन।सिसवा के महाराज गणपति देव की की हुई प्राण प्रतिष्ठा व नयन दर्शनबालीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे चौक व बालिका मे मरियम इंटर कालेज अव्वलसिसवा में गणेश प्रतिमा की हुई स्थापना नेत्र दर्शन के उपरांत कार्यक्रम आयोजित*बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवसबृजमनगंज: रेलवे स्टेशन व सीएचसी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर वित्त राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।शराबी पति के विरुद्ध पत्नी ने दिया तहरीरजिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा के जन्मदिन पर बधाईयों की लगी तांताशिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक- राम प्रसादखुले में बिक रहा पंच प्रशासन मौन

गोरखपुर

बांसगांव में ब्लॉक केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,

  • गुरु ज्ञान सिंह व्यामशाला चतुर बंदुआरी के पहलवानों का दबदबा

अशोक सिंह
बांसगांव, गोरखपुर

प्राचीन भारतीय परंपरा के खेलों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला कुश्ती वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन विलुप्त होता जा रहा है टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय रेसलर जहां केवल 1 पदक ही अभी तक पक्का कर पाए हैं जो इस बात का प्रमाण है की जिस कुश्ती के लिए भारतीय परंपरा जानी जाती है वह आज अपनी अस्तित्व बचा रही है। बीसवीं शताब्दी में भारतीय कुश्ती में जहां दारा सिंह, मास्टर चंदगीराम, गामा जैसे पहलवानों का नाम विश्व पटल पर प्रसिद्ध था आज उसी भारत में कुश्ती अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। इस खेल को पुनर्जीवित करने के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी प्रयासरत हैं। जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री के गृह जनपद में बांसगांव ब्लाक के अंतर्गत आज दिनांक 4/8 /2021 को गुरु ज्ञान सिंह व्यामशाला में स्वर्गीय रामकुमार स्मृति ब्लॉक केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें स्थानीय स्तर के पहलवान बढ़ चढ़कर भाग लिया और स्थानीय लोग भी पहलवानों की हौसला अफजाई करने के लिए काफी संख्या में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग की कुश्ती हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय पहलवान जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गोरखपुर श्री दिनेश सिंह द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया गया। इस प्रतियोगिता का ब्लॉक केसरी आशुतोष यादव अपने प्रतिद्वंदी अभिषेक तिवारी को परास्त करके बने। वही ब्लॉक कुमार का खिताब बलवंत यादव गौरव कुमार को हराकर तथा ब्लॉक अभिमन्यु का खिताब दिलीप यादव अभिषेक को हराकर बने। ब्लॉक बाल अभिमन्यु का खिताब विनय पासवान ने विशाल चौरसिया को परास्त करके बने। बालिका वर्ग में ब्लॉक केसरी वैश्णवी सिंह अंशिका यादव को हराकर बनी ।ब्लॉक कुमारी का खिताब अनु यादव ने कामिनी यादव को परास्त करके बनी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत प्रसाद विधायक खजनी ,विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय पहलवान जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह जी रहे। इस अवसर पर क्षेत्र की तमाम हस्तियां वह जाने-माने पहलवान भी उपस्थित रहे। अतिथियों के क्रम में माया शंकर शुक्ला सचिव जिला कुश्ती संघ गोरखपुर , सुभाष राय प्रबंधक दुबौली इंटर कॉलेज कौड़ीराम, जितेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ओम प्रकाश राय , मारकंडे राय , शत्रुघ्न राय पूर्व कुश्ती कोच पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, चंद्र विजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार राय उर्फ बिट्टू राय जिला पंचायत सदस्य ,मंजू सिंह जिला पंचायत सदस्य ,अर्चना देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,गणेश, दुर्बल सैनी, विनोद सिंह ,प्रमोद सिंह, आलोक सिंह ,शेषनाथ आदि गणमान्य उपस्थित रहे। उपस्थिति के क्रम में स्वर्गीय राम कुमार की धर्मपत्नी सरिता देवी, गिरधारी पहलवान ,रामधारी ,रमाकांत आदि लोग उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में अनीश यादव स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर,ओमकार यादव रीजनल स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर, मार्कंडेय तिवारी ,विनोद यादव रामाकांत व स्कोरर की भूमिका में चंद्रपाल, श्याम पाल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!