उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
खंड शिक्षा अधिकारी ने बाइक से की स्कूलों का निरीक्षण, कई शिक्षक मिले अनुपस्थित
लक्ष्मीपुर/महराजगंज बीईओ सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को रजापुर न्याय पंचायत के परिषदीय स्कूलों की जांच करने बाइक से पहुंच गए। इस बीच उन्होंने अमहवाँ, खलिकगढ़, सोनराडीह,रानीपुर, भगवानपुर बरगदवा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पठन-पाठन का माहौल दुरुस्त न पाए जाने, नामांकित छात्रों के सापेक्ष भौतिक उपस्थिति कम रहने, शौचालय बंद पाए जाने और कम्पोजिट धनराशि से व्यय विवरण व अनुपस्थिति शिक्षकों का ब्यौरा मांगा गया।खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी किसी प्रकार की जाँच नही किया गया है यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिए है।मिली जानकारी के अनुसार उनके साथ उनका चालक भी मौजूद रहा। बाइक भी कार्यालय के किसी बाबू की बताई जा रही है।