बड़हरा बरईपार में खंड विकास अधिकारी परतावल ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

परतावल
महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत बयालीस गावा के नाम से मशहूर बड़हरा बरईपार में खंड विकास अधिकारी परतावल लक्ष्मण चतुर्वेदी और ग्राम प्रधान हेसामुद्दीन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाना था ।
यहां पर हमेशा मतदान का प्रतिशत कम रहता है जिसको देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । वही ग्राम प्रधान हेसामुद्दीन ने कहा कि आगामी 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारे ग्राम सभा के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और हर वर्ष से अधिक मतदान प्रतिशत रहेगा ।
इस अवसर पर सफाईकर्मी इस्लाम, राममिलन ,शैलेश ,आगनबाड़ी कार्यकत्री में जन्नतुन साधना नीलम रीता तथा आशा में बीएलओ में पुनीता चौधरी, इसरावती देवी, सीमा, आशा मीना ,जानकी,राधेश्याम, मनीष,गौतम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।