खंड विकास अधिकारी ने किया मलमलिया सिरसिया स्कूल का औचक निरीक्षण,

परतावल/महराजगंज
परतावल ब्लाक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसिया उर्फ मलमलिया का शुक्रवार को औचक निरीक्षण परतावल ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी ने किया।
खंड विकास अधिकारी विद्यालय पर पहुंचने के बाद भौतिक सत्यापन करते हुए शौचालय, बाउंड्रीवाल एवं ग्राउंड की साफ सफाई देखें। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फ़िरदोष जहा ने खंड विकास अधिकारी को बताया की सड़क की ऊंचाई अधिक हो गई है इसके कारण बाउंड्री नीचा हो गया है जिससे विद्यालय के छात्र बाउंड्री वाल को पार करके जाने लगते हैं। बच्चों के स्कूल में ठहराव हो इसके लिए बाउंड्री वाल का ऊंचा होना अति आवश्यक है। वही
ग्राम प्रधान रामचंद्र ने बताया की बाउंड्री वाल का स्टीमेट बन जाएगा तो हम अति शीघ्र बाउंड्री वाल को ऊंचा करा देंगे। खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी ने ग्राम प्रधान से गांव में बन रहे ग्राम सचिवालय का भी जायजा लिया खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि जो भी काम अधूरे पड़े हैं उसको जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाए।