ब्लाक प्रमुख परतावल ने किया आयुष्मान कार्ड का वितरण,

परतावल
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल पर ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। कार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि गरीबों के ईलाज के बेहतर सुविधा के लिए सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों को भी आयुष्मान कार्ड बनाने की जो पहल की है उसका लाभ सीधे गरीब किसानों को मिलेगा।
अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क बनाया जा रहा है सभी अंतोदय कार्ड धारी अपना कार्ड दिखाकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया ने बताया कि अब अंत्योदय कार्ड वाले लोगों का सरकार सर्वे कराकर सभी का कार्ड बनवायेगी। गाव में जन सुविधा केन्द्र पर भी अंत्योदय कार्ड वालों का आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ एम पी सिंह, संजीव सिंह, शशिविंद मिश्रा,प्रमोद पांडेय, अमित कुमार,प्रदीप कुमार, आलाउद्दीन, इमत्याज शामिल रहे।