कैदियों के बीच बांटा गया कंबल

संवाददाता, गोरखपुर।
गोरखपुर बिछिया जेल में सीड आफ होप फाऊंडेशन ए चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल की उपस्थिति में कैदियों को निशुल्क पांच सौ कंबल वितरित किया गया।
बताते चलें कि गोरखपुर के बशारतपुर में स्थित हर समुदायों के बीच कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाली संस्था सीड आफ होप फाऊंडेशन ए चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए पुरुष एवं महिला कैदियों में 500 कम्बल वितरित किया गया।
ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए ट्रस्ट को सहयोग करने वाले सहयोगियों के साथ विचार किया गया कि ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में राशन एवं कंबल वितरण के बाद आवश्यकता जेल में बंद कैदियों को भी है।
इसी को देखते हुए जेल में बंद महिला एवं पुरूष कैदियों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया गया।
निशुल्क कम्बल वितरण में मौके पर अरूण प्रकाश,हेमलता,रूमा रोय, आशा,पवन कुमार गुप्ता,जयबन्त प्रकाश, एंथोनी वेंचुरा, दीपक पाठक,ओमप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।