भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया स्वच्छता का संदेश,
ठूठीबारी महराजगंज ।
शिवधाम इटहिया के मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी के अध्यक्षता में दिन मंगलवार को ठूठीबारी तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर स्वच्छ्ता का मार्ग दिखाया । जिससे बढ़ती गंदगी ने आये दिन लोगो के लिए बिमारिओ का कारण बनने को तैयार रहती है । जिससे टाइफाइड , मलेरिया जैसी बीमारिया लोगो के सर पर उमडती रहती है । साफ सफाई के साथ एक कदम स्वच्छता की ओर संदेश दिया जिससे लोगो मे स्वच्छ्ता की पहल जागरूक हुए व स्वछता के कदमो को आगे बढ़ाया। प्लास्टिक की जगह कपङे के झोले का उपयोग करे ।
मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी ने बताया कि जिंदगी जीने के जितना भोजन , ऑक्सीजन आदि की जरूरत होती हैं उतना ही स्वच्छता भी हम सभी के लिए बहुत जरूरी है । क्योंकि जहाँ स्वच्छता है वही जीवन है । इस दौरान शिवधाम इटहिया के मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय , दुर्गा प्रसाद गुप्त क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा , रामप्रवेश यादव मण्डल मंत्री , विनोद मद्धेशिया सेक्टर प्रमुख , मनीष मोदनवाल युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष , आकाश कश्यप भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।