उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
भाजपा विधायक के बेटे ने पत्रकार के साथ किया अभद्रता,

महराजगंज निचलौल ब्लॉक के प्रांगण में भाजपा के पांच साल के कार्यों का शिलान्यास का कार्यक्रम हो रहा था जिसकी कवरेज करने विभिन्न चैनलों व अखबारों के पत्रकार पहुचे थे कवरेज के दौरान वहां पर पत्रकार फ़ोटो विडियो बना रहे थे जिस पर बिधायक प्रेम सागर का लड़का भड़क गया और पत्रकार का मोबाईल छीन कर अभद्रता करते हुए विडियो और फोटो डिलीट कर दिया और आईडी कार्ड तक दिखाने को कहा और पत्रकार को कहा कि तुम लोग सिर्फ खाली कुर्शी का वीडियो और फ़ोटो बनाते हो । जिसको लेकर निचलौल के सभी पत्रकारों ने विधायक के शिलान्यास और सभी प्रकार के खबरों प्रकाशित करने का किया बहिष्कार इस घटना से निचलौल के सभी पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर विधयाक व विधायक के बेटे के खिलाफ पत्रकार हुए लामबन्द!