भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल ने लावारिस बीमार व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, पेश की मानवता की मिसाल
नौतनवा: भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश करते हुए एक लावारिस बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके इलाज की पूरी व्यवस्था करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौतनवा नगर के घंटा घर चौराहे पर पिछले दो दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश पड़ा था। स्थानीय लोगों ने जब उसे इस हालत में देखा, तो उन्होंने भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल को सूचना दी। सूचना मिलते ही जायसवाल मौके पर पहुंचे और बिना किसी देरी के उस व्यक्ति को ई-रिक्शा के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौतनवा पहुंचाया।
मरीज की पहचान नेपाल निवासी के रूप में हुई
अस्पताल पहुंचने के बाद भाजपा नेता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) महराजगंज को सूचित किया। सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अमित कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल मरीज का इलाज शुरू किया।
प्राथमिक जांच के बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ, तो डॉक्टरों और भाजपा नेता ने उससे बातचीत की। मरीज ने अपना नाम केवल किशोर, पुत्र पारस बहादुर बताया और बताया कि वह नेपाल के अरघा खाची जिले का निवासी है।
महाकुंभ स्नान के लिए निकला था, बीमारी ने बनाया लावारिस
केवल किशोर के पास मिले दस्तावेजों में आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड थे, जिनमें पता – छापा खाना जेल रोड, इलाहाबाद (प्रयागराज) दर्ज था। पूछताछ में उसने बताया कि वह इलाहाबाद में नौकरी करता था और वहीं उसका भारतीय पहचान पत्र बना था।
मरीज ने आगे बताया कि वह महाकुंभ स्नान के लिए यात्रा पर निकला था, लेकिन रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण नौतनवा में फंस गया। कमजोरी और बीमारी के कारण वह घंटा घर चौराहे पर बेहोश हो गया था।
भाजपा नेता ने दिया इंसानियत का संदेश
भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल के इस मानवीय कार्य की हर ओर सराहना हो रही है। उन्होंने न सिर्फ तत्काल मदद पहुंचाई, बल्कि यह साबित किया कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।
समाज में ऐसी प्रेरणादायक घटनाएं हमें यह सिखाती हैं कि जरूरतमंदों की सहायता ही सच्ची सेवा है।