भाजपा नेता ने मनाया धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती
नौतनवा महराजगंज शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया, साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व कृषि क्रांति के जनक लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। दोनों महामानव के के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर उन्हें नमन करते हुए याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जयसवाल ने कहा कि बापू का स्वदेशी, स्वच्छता एवं सर्वोदय का सिद्धांत आज भी हमारा देश का मार्ग प्रश्न प्रशस्त कर रहा है मोहनदास करमचंद गांधी ने छुआछूत, ऊंच-नीच, गरीब अमीर के बीच कभी फर्क नहीं किया। समानता व समान अधिकार के वे हमेशा हिमायती थे। उन्होंने मानवता की सेवा को ही जरूरी बताया था। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा देश को देकर दोनों ही देश के लिए उपयोगिता को रेखांकित करने का कार्य किया था। समूचा देश दोनों महान आत्मा के प्रति कृतज्ञ रहते हुए इनके बताए गए मार्ग व सिद्धांत पर चलने का कार्य करेगा। आज देश की जनता उनसे जन्म, जयंती पर उन्हें शत शत नमन करती है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, भाजपा के नगर मंत्री राजन वर्मा, सुनील गुप्ता, उमाशंकर पांडेय, जिलामंत्री बच्चूलाल चौरसिया, राजा सिंह, किशन मद्धेशिया, विशाल मद्धेशिया, नगर महामंत्री राहुल गौंड, मनीष जयसवाल आदि मौजूद रहे।