उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

भाजपा नेता ने मनाया पं० दीनदयाल उपाध्याय का 105 वीं जयंती,

नौतनवा महराजगंज: शनिवार को एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय भावना संकल्प के प्रणेता राष्ट्रवादी तथा प्रखर चिंतक स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 105 वीं जयंती पर भाजपा नेता जितेंद्र जयसवाल के कैंप कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया।
जितेंद्र जयसवाल ने कहा कि एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय दर्शन के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और कुशल संगठनकर्ता श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटिश नमन। जनसंघ के संस्थापक और देश के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संकल्पित साथ ही मानववाद राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले महामानव पंडित दीनदयाल की विचारधारा को पुष्पित पल्लवित करते हुए देश की जनमानस का जीवन स्तर को ऊंचा उठाते हुए राष्ट्र के विकास में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना, 80 करोड़ जनता को राशन मुहैया कराना गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन, मुद्रा लोन, इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना, किसानों के लिए सम्मान निधि जैसे तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर भारत सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने सच्चे मायने में लोगों की चिंता करने का कार्य किया है। धारा 370 व राम मंदिर निर्माण से देश में सनातन धर्म की रक्षा व राष्ट्र में एक विधान एक निशान व एक प्रधान की अलख जगाने से देश मजबूत हुआ है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया, नगर मंत्री राजन वर्मा, शिव शंकर मद्धेशिया, सुनील गुप्ता, हरिनारायण लोधी,सागर विश्वकर्मा,ओमप्रकाश तिवारी,राजा सिंह,अंकित वर्मा, प्रहलाद, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!