उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
भाजपा किसान मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान।

सिसवा बाजार । भाजपा किसान मोर्चा द्वारा लक्ष्मीपुर एकडंगा में सदस्यता अभियान चला कर लोगो को पार्टी के नीतियों व कार्यो को गिनाया । किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दयाशंकर सिंह ने लक्ष्मीपुर एकडंगा ग्राम सभा में बैठकर लोगो को पार्टी के कार्यो व किसानों के हितों में किये गए कार्यो को बताया ,उसके बाद सभी किसान को सदस्यता कराकर पार्टी से जोड़ा। अनुसूचित जाति के जिलामहामंत्री राकेश कन्नौजिया ने कहा कि योगी सरकार में सभी किसान भाइयो का आय दुगुना किया और गन्ना मूल्य में 25 रुपया भी बढ़ाया और साथ ही साथ खाद बीज पर सब्सिडी देकर किसानों का सम्मान बड़ा रही है भाजपा सरकार ।
साथ मे मंजेश पटेल राजेश कुमार वैश्य आदि लोग मौजूद रहे ।