भाजपा की सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों का किया विकास – वारिस पठान,


नौतनवा /लक्ष्मीपुर/महराजगंज
रविवार को ए आई एम आई एम व महाराष्ट्र के प्रवक्ता वारिस पठान और जनभागीदारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का दोपहर 1:00 बजे महात्मा बुध इंटरमीडिएट कॉलेज अड्डा बाजार पर हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन हुआ जिसमें जनसभा को संबोधित करते हुए ए आई एम आई एम महाराष्ट्र के प्रवक्ता वारिस पठान ने योगी और मोदी पर निशाना साधते हुए डबल इंजन की सरकार को खूब धोया
उन्होंने कहा कि अब तक किसी प्रत्याशी ने नौतनवा का विकास नहीं किया सिर्फ मोदी योगी के राज में दो लोगों का विकास हुआ है एक बेचने वाले का दूसरा खरीदने वाले का कोराना जैसी महामारी के दूसरे लहर में गंगा में बहती हुई लाशों के साथ इतनी बेहुरमति जो की गई उसके लिए सिर्फ बाबा ही जिम्मेदार हैं योगी बाबा की नाकामियों के चलते प्रदेश गरीबी में तीसरे स्थान पर आ गया है विकास के नाम पर योगी बाबा सिर्फ ठोको की नीति अपनाए हैं बाकी अपराध भ्रष्टाचार और लिंचिंग का बोलबाला अपने चरम पर है
किसानों के ऊपर हुए अत्याचार तथा लखीमपुर खीरी की घटना को वर्णन करते हुए आपने कहा कि मंत्री के घर पर बुलडोजर बाबा नहीं चलवा पाए और भाजपा की गोद में बैठ कर उनका मंत्री संरछड़ पाए हुए हैं जनसभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और हम लोगों के प्रयासों से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में एक नई सरकार बनेगी हम लोगों का उद्देश्य है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी इस फार्मूले पर काम करते हुए हम लोग सर्व समाज के साथ विकास का एक नया आयाम स्थापित करेंगे
कहा कि आने वाले 3 मार्च को भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में जन अधिकार पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी नागेन्द्र शुक्ल के गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर आप लोग हमारे और असदुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करें सपा बसपा भाजपा तीनों एक सिक्के के दो पहलू हैं इनकी सरकार में सिर्फ पूंजीपतियों का और इनकी अपनी जेब भरी गई है