भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
गौरव सिंह,बांसगांव, गोरखपुर।– आयुष्मान भवः अभियान के कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डल बांसगाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित “निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण” ( स्वास्थ्य मेला ) का शुभारम्भ किया गया।
मेले का शुभारंभ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने फीता काटकर किया।
मेले में कुल 152 मरीज देखे गए।
इस अवसर पर अधीक्षक डाॅक्टर के. एम. अग्रवाल, डाॅ. सी. एस. जोशी, डाॅ. धीरज शाही, फार्मासिस्ट रंजीत एवं सत्यप्रकाश मिश्र सहित मण्डल अध्यक्ष रमेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र सिंह, समाजसेवी अमरजीत सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अमित राय, राधेश्याम राय, अविनाश सिंह अन्नू, परमवीर सिंह, अनिवेश सिंह मन्नू, घनश्याम गुप्त, धर्मपाल सिंह, गणेश मिश्र, राजन सिंह, राजकपूर, प्रकाश सैनी, धनञ्जय मिश्र आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।