पनियरा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह छठवीं बार विजई
समाजवादी पार्टी के निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्णभान सिंह को 61798 वोटो के भारी अंतर से हराया
परतावल
उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार वापस आए और मुख्यमंत्री योगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत हासिल किया इसी क्रम में 319 विधान सभा पनियारा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह छठवीं बार जीत हासिल कर विधायक चुने गए ।उनको कुल कुल 135074 वोट मिला और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के कृष्ण भान सिंह सैंथवार को 61798 मतों से पराजित कर दिया।सपा के कृष्ण भान सिंह को कुल 73276 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के ओम प्रकाश चौरसिया रहे उन्हें कुल 34680 वोट मिले। इस प्रकार 1991 से अपनी राजनीतिक सफर शुरू करने वाले ज्ञानेंद्र सिंह को भाजपा से छठवी बार जीत मिली।इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़े एवं अबीर गुलाल उड़ाकर जीत की होली खेली । इस प्रकार यूपी में एक बार पुनः कमल खिला और योगी सरकार बनाने में कामयाब हुए।