किराना जनरल स्टोरों पर बाईटी (क्रेजी) कंपनी का मिला चीटी भरा ब्रेड, मीडियाकर्मियों को कहा अशब्द
– कंपनी के मालिक ने कहा चीटी तो लगी ही रहती है, कीड़ा नही लगा है ना
शशिकांत श्रीवास्तव, गोरखपुर।रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित एक किराना स्टोर पर बाईटी (क्रेजी) कंपनी का एक्सपायरी व चीटी भरा बन बिका। आपको बता दे कि आजादनगर के निवासी शशिकांत गुरुवार को जब बन खरीदने के लिए एक दुकान पर पहुँचे तो दुकानदार ने एक्सपायरी व चींटी भरा बन बेच दिया। शशि जब घर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि बन में चीटी व एक्सपायरी है, जिसकी सूचना उन्होंने मिडिया और दुकानदार को दी तो दुकानदार ने देखकर कहा कि कंपनी से ही ऐसा ब्रेड आया है, ऐसा एक नही तीन अलग अलग दुकानों पर पाया गया, इस सम्बंध में दुकानदार ने जब कंपनी के मालिक नवीन अग्रवाल को फोन किया की मीडिया कर्मी दुकान पर आ रहे है तो उन्होंने ग्राहक के ऊपर और मीडिया कर्मियों के लिए अपशब्दो का प्रयोग किया और कहा चीटी तो लगती रहती है कीड़ा नहीं लग रहा है ना आप ब्रेड को वापस कर दीजिये आपको दूसरा ब्रेड बेचने के लिए दिया जायेगा और मीडिया वाले दलाल होते है उनके बहकावे में मत आइये जिसकी रिकार्डिंग वायरल हो रही है। फ़ूड आफिसर से बात करने पर पता चला कि वो राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त हैं और वे फ्री होकर देखते हैं कि क्या मैटर है। अब देखना है फूड विभाग इस पर क्या कार्यवाही कर रहा है।