देश
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली

दीपक सिंह,गाजियाबाद। दिल्ली के रहने वाले चार दोस्त शनिवार रात दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जाने के लिए निकले थे। लेकिन इसी दौरान ये सभी घुमने के लिए निकले। शराब के नशे में गाजियाबाद पहुंच गए। यहां कार दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि रविवार सुबह करीब चार बजे कविनगर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस कार में शराब की बोतलें व चिप्स के पैकेट मिले हैं। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि शराब के नशे में हादसा होने की बात सामने आई है। तेज रफ्तार और नशे की हालत में होने के कारण आगे चल रहे ट्रक को न देख पाने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है।