राष्टपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाई गई जयंती
–– 1929 में घुघली रेलवे स्टेशन पर पड़े थे गांधी जी के पांव
घुघली।महराजगंज:
गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जहाँ स्वतंत्रता आंदोलन का बिगुल फूंकने 1929 में बापू ने पाँव रखा था उस जगह को जीवंत करते हुए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम व प्रभारी अधिशासी अधिकारी मो जसीम व खंड शिक्षाधिकारी विनय शील मिश्र ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।डीएवी नारंग इंटर कालेज के छात्र छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने महात्मा गांधी की झाँखी निकली तथा सलामी दिया।इस अवसर पर एसडीएम मो जसीम ने कहा कि हमें अपने संस्कृति धरोहर को संरक्षित रखते हुए आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले तथा महापुरुषों की गाथा को पीढ़ियों को अवगत कराना आवश्यक है।गोष्ठी के दौरान खंड शिक्षाधिकारी विनयशील मिश्र,पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह,डीएवी नारंग कालेज के प्रधानाचार्य श्रीकिशुन सिंह ने महात्मागांधी व लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को साझा किया।और युवा हल्ला बोल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में गांधी जी प्रतिमा लगाने की मांग रखी गई।कार्यक्रम के दौरान एनसीसी अधिकारी शेषमणि पांडेय,शिक्षक अशोक सिंह , ओमप्रकाश पांडेय,स्टेशन अधीक्षक अश्वनी कुमार विधायक प्रतिनिधि, राधेश्याम गुप्त उर्फ पप्पू, रमेश कुमार,महानंद गुप्त,अजय रंजन,योगेंद्र प्रसाद,जागृति त्रिपाठी,अनिल त्रिपाठी,लिपिक हीरा यादव,सभासद चंदन सिंह, दीपक यादव,सभासद अनिल जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।