बाइक सवार लुटेरो ने बगास व्यापारी से साढे 5 लाख लूटकर भागे


सिसवा बाजार/महराजगंज सिसवा कस्बे में बगास सप्लाई की वसूली करने आये कुशीनगर जनपद के हरिहरपुर के मूल निवासी जाहिद अली खान जो इस समय में गोरखपुर के गोरखनाथ कोतवाली थानाक्षेत्र के चक्सा हुसैन मुहल्ले में से चीनी मिलों से निकलने वाले बगास का व्यापार करते हैं। उसी सिलसिले में जाहिद का भतीजा वजीर खान व एक कर्मचारी शब्बीर अहमद रविवार को सिसवा क्षेत्र में पहुंचे जाहिद अली खान का भतीजा वजीर खान व कर्मचारी शब्बीर अहमद क्षेत्र में कई गई बगास सप्लाई का तगादा कर देर शाम हो जाने के कारण अपने पूर्व परिचित सिसवा नगर के निचलौल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप व्यापारी के ऑफिस पर ही रुक गए। सोमवार की सुबह वजीर व शब्बीर तगादा की गई कुल धनराशि 11.30 लाख रुपये में से छह लाख रुपये शब्बीर ने धनराशि में से छह लाख रुपये जाहिद अली खान के पंजाब नेशनल बैंक के खाता में जमा करने के लिए सिसवा कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंचे और रकम को जमा करने के बाद सिसवा पुलिस चौकी अंतर्गत कस्बे के गोपाल नगर तिराहे के पास सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बगास का बकाया भुगतान लेने के लिए पहुंचे। वहां अपनी बाइक खड़ी कर वजीर ऑफिस के अंदर चले गए और शब्बीर रुपयों से भरा झोला निकाल कर जैसे ही ऑफिस में जाने के लिए बढ़े की इसी बीच दो बाइक सवार उचक्के बिना नंबर की बाइक से आये और शब्बीर के हाथ से झोला लेकर निचलौल रोड की तरफ भाग निकले। इसके बाद तत्काल वजीर ने 112 डायल किया लेकिन नंबर नहीं लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्राभारी अनघ कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज से मामले की छानबीन शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी वारदात से गोपाल नगर तिराहे पर हड़कंप मच गया। जैसे ही घटना की जानकारी जिले के उच्चाधिकारियों को हुई तो मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह सहित स्वाट प्रभारी आरके सिंह व सर्विलांस प्राभारी उमेश कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टिया संदिग्ध लग रहा है, मामले की जांच पड़ताल व छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।