महाराजगंज
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत, दुसरा गंभीर
परतावल।
महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बरगदही निवासी शंभू मौर्या उम्र 35 वर्ष अपने छोटे भाई श्रीराम 30 के साथ कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में एक रिश्तेदार के वहां जा रहे थे। अभी वह धरमौली पहुंचे थे की एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शंभू मौर्या की मौत हो गई, वहीं श्रीराम की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।