बाइक रैली निकाली गई, डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की गई अपील

नौतनवा महराजगंज: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर को बाइक रैली निकाली गई। बाबा साहब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया गया। वहीं, सभी से बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने की अपील की गई।
डाक्टर भीम राव अंबेडकर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को नौतनवा कस्बे में नव युवक सुधार समिति द्वारा बाइक रैली निकाली गई जिसमें भारी संख्या में बैनर पोस्टर, झंडी लिए बाइक सवार युवक संविधान निर्माता का जयकार लगा रहे थे। रैली नव युवक सुधार समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर के इंदिरा नगर, पुरानी नौतनवां, रेलवे स्टेशन चौराहा, घंटा घर, अस्पताल चौराहा,जयहिंद चौराहा, गांधी चौक होते हुए सोनौली वार्डर तक वापस नगर के जायसवाल मोहल्ला होते हुए हनुमान चौक, इंदिरा नगर में आकर समाप्त हुई। अध्यक्ष,मोहन लाल गौतम ने बताया है कि बाबा साहब ने हर समाज के लिए अपना योगदान दिया है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर हमें चलना चाहिए। बाबा साहब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज सभी युवाओं ने मिलकर एक बाइक रैली का आयोजन किया है।
इस मौके पर मुकेश गौतम,महामंत्री,दुर्गेश राव,प्रताप नारायन,दुर्गा दीवाना, संदीप भारती,प्रदीप भारती,गौतम सांवरिया,विजय,गौतम,सुनीलसोखा,दुर्गेशबौद्ध,भीमज्योत,घनश्याम,अमरकांत,रोशन ,अभिषेक,धीरज,नीरज,आकाश, सुनील गौतम, जेपी गौतम,सर्वेश गौतम, दिनेश आदि मौजूद रहे।