परतावल पुलिस की बड़ी कामयाबी गायब बच्चे को चंद मिनट में परिजनों को सौंपा

सोशल मीडिया के सहारे जल्द मिली कामयाबी
परतावल/महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल हॉस्पिटल रोड पर स्थित विजय डायग्नोस्टिक सेंटर के अजित मल्ल की पत्नी अपने बच्चे के साथ सेंटर पर आई हुई थी तभी खेलते- खेलते तीन साल का जीत मल्ल पुत्र अजित मल्ल कुछ दूर पर स्थित लंभुआ की तरफ चला गया और रोने लगा तभी उधर से गुजर रहे जितेंद्र कुमार पुत्र रामानंद प्रजापति एवं गौरी शंकर साहनी पुत्र रामप्रसाद साहनी ने बच्चे को रोते देख उठाकर उसे तत्काल निकट के परतावल पुलिस चौकी पर पहुंचाया जहां पर चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार ने बच्चे को गोद मे लेते हुए उसे बेन्च पर बैठाया तथा उसे खाने के लिए चॉकलेट बिस्किट एवं चिप्स आदि सामान दिया तथा उस बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में पूछा तथा उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर कई ग्रुप में वायरल किया जिसके सहायता से जीत मल्ल के परिजन आधे घंटे के अंदर पुलिस चौकी परतावल पहुंच गए वहां से सकुशल बच्चे को चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने परिजनों को सौंप दिया बच्चा पाकर परिजन काफी खुश दिखाई दिए तथा पुलिस प्रशासन का को धन्यवाद दिया तथा बच्चों को लेकर अपने घर चले गए।