उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
मठिया इदु नाबाबी घाट खेल मैदान का भूमि पूजन हुआ सम्पन,
महराजगंज / बिकाश खण्ड लक्ष्मीपुर ग्राम सभा मठिया ईर्दू नावाबी मे आज दिनांक 6-12-2021 दिन सोमवार को ग्राम प्रधान अजय यादव जी द्वारा भूमि पूजन शुभ आरम्भ किया गया जनता मे उत्साह देखने को मिला जन्ता का प्यार और आशीर्वाद मिला बिगत कई वर्षो के बाद नावावी घाट पर एक खेल का मैदान क्रीड़ा स्थल बनने जा रहा है जिसमे मौजूद
ग्राम प्रधान श्री अजय यादव. पूर्व प्रधान छेदी यादव.राजू यादव.पिंटू प्रजापति.जगदीश. ब्रम्हां. एवं सभी सम्मानित जन्ता उपस्थित रहे