भोजपुरी स्टार एवं गोरखपुर के सांसद ने किया रोड शो
नौतनवा महराजगंज: भोजपुरी स्टार व गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को नौतनवा विधानसभा से भाजपा गठबंधन निषाद पार्टी प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो किया। नौतनवा छपवा बाईपास से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ रोड शो में निकले भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के लिए वोट मांगा। इस दौरान जयश्रीराम, जयश्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। नौतनवा छपवा बाईपास से दोपहर 2 बजे भोजपुरी स्टार रवि किशन का रोड शो का समय निर्धारित था। रोड़ शो नौतनवा छपवा वाईपास से सोनौली तक निकलना था। दाेपहर 2 बजे से कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने लगी। बाइक व कार के साथ कार्यकर्ताओं की कतार लगी रहीं। दोपहर तीन बजे जय श्रीराम के जयकारे के बीच सांसद रवि किशन का रोड से शुरू हुआ। छ्पवा चौराहे पर जैसे ही उनका काफिला पहुंचा तो उन्होंने भोजपुरिया स्टाइल में कहा कि यूपी में का नहीं बा…हे भैया, यूपी में सब बा…।
इस दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, समीर त्रिपाठी, नरसिंह पांडे, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशियां, बबलू सिंह, प्रदीप सिंह, अजय अग्रहरी, बाबू नंदन, विष्णु देव चौरसिया, राजेश्वर चौहान, नरेंद्र सिंह, रतन गुप्ता, बृजेंद्र श्रीवास्तव, राहुल गौंड़,कुसुम सिंह आदि मौजूद रहे।