महराजगंज
भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उत्थान सेवा समिति के इंदल दो वर्षो के लिए जिला अध्यक्ष चुने गए
इंदल पुत्र वंशराज निवासी होरलापुर पोस्ट गौरीबढ़ई पुरवा जनपद महराजगंज के निवासी हैं इन्होंने अनुसूचित जाति जनजातियों के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत एवं कड़ी प्रचार प्रसार किया इसलिए भीम राव अम्बेडकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उत्थान सेवा समिति ग्राम अंध्या टोला हतवा पोस्ट करमैनी ( कसया) कुशीनगर ने इनको दो वर्ष के लिए के अध्यक्ष ने इनको महराजगंज के लिए जिला अध्यक्ष चुना गया है जिसमें किसी भी प्रकार के उनका मानदेय नहीं मिलेगा लेकिन यात्रा भत्ता एवं स्टेशनरी ,भोजन आदि खचें नियमानुसार दिया जाएगा इनको सामाजिक संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इनको महराजगंज जिले का कार्यभार का का दायित्व सौंपा गया है और उनसे ऐभी आशा किया गया है की सामाजिक संगठनों को आगे जाने के लिए बहुत से ही कार्य करेंगे
