गुड हार्टेड फाउंडेशन”फाउंडेशन के डारेक्टर भास्वर शर्मा उर्फ (बिटू भईया)ने बच्चों संग खेली फूलों कि होली बांटे मिठाईयां
होली पर्व हमें देता है स्वच्छता का संदेश:भास्वर शर्मा उर्फ बिटू भईया
गोरखपुर!फाउंडर युगपुरुष विष्णु देव शर्मा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कुशीनगर एवं गुड हार्टेड फाउंडेशन”फाउंडेशन के डारेक्टर भास्वर शर्मा उर्फ (बिटू भईया)चार महीने की बच्ची अनायरा शर्मा ने अपने पिता के साथ अपनी पहली होली गरीब बच्चों के संग होली का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
गोरखपुर के चिड़ियाघर चौकी के समीप कई इलाकों में गरीब बच्चों को गुलाल अबीर लगाकर फूलों कि होली खेली तथा होली पर्व कि बधाई देते हुए मिठाईयां वितरण किये.
बच्चों में होली पर्व का उत्साह देखते हुए भास्वर शर्मा उर्फ (बिटू भईया)ने कहा कि प्रेम व सौहार्द का पर्व होली बच्चों के साथ मनाना दो गुनी प्रसन्नता प्राप्त होती है.साथ ही भास्वर शर्मा उर्फ (बिटू भईया) ने उपस्थित गरीब बच्चों व समाज को होली पर्व मनाने के प्रति जागरूक करते हुए सावधानियां बरतने हेतु कहा कि प्रदूषण रहित होली व समाज के हित को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कैमिकल युक्त रंगों से बचें,जल कि बहुमूल्यता को ध्यान में रखते हुए अनायास जल बर्बाद ना होने दें.होली भाई चारे का प्रतीक है,इसे मिल जूल कर मनायें. समाज में एक दूसरे के प्रति प्रेम सौहार्द का परिचय दीजिए.होली पूर्व हमें स्वच्छता का संदेश देता है,जिससे समाज को साफ सुथरा व स्वच्छ रखते है। इस कार्यक्रम में उपस्थित चिड़ियाघर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र जैन आरक्षी विजय प्रकाश यादव, वीरेंद्र प्रताप शर्मा, मारूफ सिद्धकी, सत्येंद्र मद्धेशिया, आशीष गुप्ता, समाजसेवी आलोक पांडेय अन्य लोग मौजूद रहे।