साईं व राधाकृष्ण मूर्ति के तेरहवें स्थापना दिवस पर भजन संध्या व भंडारे का हुआ आयोजन।

सिसवा बाजार/महराजगंज सिसवा नगर स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में स्थापित श्री साई बाबा व राधा कृष्ण के मूर्ति के तेरहवें स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस स्थापना दिवस के अवसर पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया।भजन संध्या पर स्थानीय भजन कलाकारों ने अच्छी भजन प्रस्तुति दी कार्यक्रम के प्रारंभ मेंस्थानीय कलाकार उमा शंकर जायसवाल ने गणेश बंदना व अंजलि गोड़ ने ॐ साई नमो नमः ॐ साई नमो नमः,,,,, के साईं आरती की प्रस्तुति दी। कलाकार राजेश रौनक ने दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में,,,,,, प्रस्तुति से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय होगया।इस दौरान मंदिर समिति के तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज केशरी,महामंत्री जितेंद्र वर्मा,संदीप सोनी,बिनोद सोनी,दिनेश सोनी,हरि केशरी,कुलदीप सोनी,पप्पू रौनियार, सत्यदेव केशरी , विजय शर्मा मौजूद रहे।