परतावल में आंगनबाड़ियों को बैचवार प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,
महराजगंज परतावल ब्लॉक के सभागार में आंगनवाड़ियों को अपग्रेड करने के साथ मातृ पोषण बच्चों में कुपोषण की पहचान उसका संदर्भ शिशु एवं छोटे बच्चों की आहार पूर्ति विषय पर आज विकास खंड परतावल के सभागार में आंगनबाड़ियों को बैचवार प्रशिक्षण एम्स यूनिसेफ गोरखपुर कोऑर्डिनेटर स्टेट ट्रेनर श्री प्रवीण दुबे एवं नाजमीन खान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
सत्र के आरंभ में प्रवीण दुबे ने पोषण ट्रैक्टर ऐप के प्रयोग पर विस्तार से जानकारी देते हुए ऐप भरने में आ रही परेशानियों का समाधान कर मोबाइल पर डाटा अपलोड कराया आगे के सत्र में उन्होंने सेम मैम बच्चों के समीकरण सही प्रकार से ग्रोथ मानिटरिंग मशीन का प्रयोग एनीमिया पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसे कुपोषण के साथ ही शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा ।
वही नाज़नीन खान ने गर्भवती महिलाओं के आहार स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ गर्भवती ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकेगी सी0डी0पी0ओ श्रीमती नीरजा गुप्ता ने कहा कि आज की जानकारी से सभी आंगनवाड़ी लाभान्वित हुई हैं। और अब बेहतर तरीके से ऐप का प्रयोग कर सकेंगे श्रीमती सीमा दुबे श्रीमती सुधा पांडे श्रीमती अनीता वर्मा श्रीमती मिथिलेश श्रीमती धर्मावती सिंह श्रीमती उर्मिला देवी ने सभी आंगनबाड़ियों का रिकॉर्ड अपडेट कराया वहीं इस प्रशिक्षण में शामिल श्रीमती पूनम शुक्ला श्रीमती धनलक्ष्मी श्रीमती निर्मला देवी श्रीमती किरण श्रीमती सुमन पटेल श्रीमती सुमन पटेल श्रीमती पुष्पावती पटेल श्रीमती विमला वती श्रीमती मंजू आदि कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।