महाराजगंज
महाराजगंज समेत 33 जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले

आशीष कुमार सिंह होंगे महाराजगंज के नए बेसिक शिक्षा अधिकारी
फरेंदा ,महाराजगंज
शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार संभव हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग में 61 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस भारी-भरकम तबादले में बेसिक शिक्षा विभाग के 33 जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं। इस तबादले में प्रवक्ता समूह ‘ख’ सीoटीoई पद पर लखनऊ में तैनात आशीष कुमार सिंह को जनपद महाराजगंज का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।