बांसगांव की कृतिका बनी एम्स में डाक्टर लोगों में हर्ष
मॉं मंजूषा सिंह को मिल चुका है उत्कृष्ट राज्य शिक्षक का पुरस्कार
बांसगांव/नगर पंचायत बांसगांव की निवासिनी डा0 कृतिका सिंह का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में बतौर रेजीडेंट डाक्टर के पद पर चयन हो जाने से क्षेत्रीयजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
मालूम हो कि बचपन से ही मेधावी रही डा0 कृतिका की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बांसगांव में हुई। उसने हाईस्कूल की परीक्षा सर्वोदय बालिका इंटर कालेज कौड़ीराम से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर गोरखपुर से उत्तीर्ण की।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में कृतिका ने सीपीएमटी की परीक्षा में 241वां स्थान हासिल कर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला ले लिया। फिर उसने 2020 में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर संजय गांधी मेमोरियल नई दिल्ली में पीजी के लिए प्रवेश ले लिया। कोर्स पूरा होने के बाद कृतिका ने इसी कालेज में बतौर सीनियर रेजीडेंट डाक्टर के पद पर ज्वाइन कर लिया।
मॉं है शिक्षिका, पिता शासकीय अधिवक्ता
बताते चलें कि बीते 30 अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की ओर से घोषित परीक्षाफल में कृतिका ने 39 वीं रैंक हासिल की है।बरहुआं कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय में हेडमास्टर डा0 कृतिका की मॉं श्रीमती मंजूषा सिंह को वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार की ओर से राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है तथा पिता विनोद कुमार सिंह बांसगांव दीवानी कचहरी में शासकीय अधिवक्ता सिविल के पद पर कार्यरत हैं।
कृतिका को बधाई देने वालों का लगा तांता
डा0 कृतिका का एम्स में चयन हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बार के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता यशवंत सिंह श्रीनेत, बार के मंत्री रणंजय सिंह व पवन पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह, राजेन्द्र तिवारी, अश्वनी दुबे, कृष्ण मुरारी तिवारी, रामनिवास राय, रामसेवक राय, राधेश्याम राय, अनिल राय, अजय राय, राजेश पाण्डेय, सुनील गुप्ता, शिवशंकर प्रसाद, हरिशंकर श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, मनीष सिंह, सूरज सिंह आदि अधिवक्ताओं ने कृतिका को बधाई देने के साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।