टीचर्स प्रीमियर लीग के अंतर्गत बांसगांव क्रिकेट टीम का हुआ चयन
–आशीष कुमार सिंह और राज प्रताप सिंह ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
गौरव सिंह,बांसगांव,गोरखपुर। प्राथमिक विद्यालय बांसगांव के ग्राउंड में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई बांसगांव के मंत्री संग्राम सिंह, संयुक्त मंत्री संदीप त्रिपाठी,
कोषाध्यक्ष राजीव नारायन सिंह, वरिष्ठ शिक्षक श्रीप्रकाश और क्रिकेट टीम बांसगांव के अमरेंद्र प्रताप शाही के नेतृत्व में चयन समिति के सामने लगभग 30की संख्या में शिक्षक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।सभी ने अपने बैटिंग और बॉलिंग के दम -खम को दिखाया। फील्डिंग, बैटिंग,भी बेहतरीन ढंग से सभी खिलाड़ियों ने किया। बैटिंग और बॉलिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आशीष कुमार सिंह और राज प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।
इस चयन समिति ने कहा कि बांसगांव की टीम बहुत ही बेहतरीन बनाई गई है जिसमे आलराउंडर खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में मौका दिया गया है।16खिलाड़ियों का चयन पूर्ण कर लिया गया है।इसके अतिरिक रिजर्व में 4और खिलाड़ियों को भी रखा जाएगा।
इस अवसर पर बार एसोशियसन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता सूर्य प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया एवम हर संभव मदद करने की बात कही।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एवम लेखक पंकज पाण्डेय ने भी क्रिकेट का बैट पकड़ते हुए 20वर्ष पूर्व क्रिकेट खेलने की बात को दोहराई और नौजवान ऊर्जावान साथियों का हौसला अफजाई किया।इस अवसर ब्लॉक मंत्री संग्राम सिंह ने बताया कि बांसगांव की टीम को जिले स्तर की टीम बनेगी और स्वर्णिम इतिहास रचेगी।बांसगांव क्रिकेट टीम के अमरेंद्र शाही ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और उनको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राज प्रताप सिंह (गोलू) आशीष कुमार सिंह, आसुतोष पांडेय,प्रखर पांडेय,राजेश कुमार,संदीप मिश्र,प्रदीप गौड़,दीपक सिंह,अमित त्रिपाठी,रविंद्र कुमार,अकील अहमद,शिवेंद्र शाहू,सचिन यादव,गिरजेश कुमार,,,संगम कुमार,वीरेंद्र कुमार,अविनाश शुक्ला,शैलेंद्र यादव,ओमेंद्र कुमार,राजीव रंजन,सौरभ त्रिपाठी, शिखर गुप्ता,सेराज अहमद,दिलीप कुमार,अनूप सिंह,राजीव विश्वकर्मा सहित दर्जनों शिक्षक खिलाड़ियों ने चयन समिति के आगे अपना ट्रायल दिया।