उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

हिरण के मांस के साथ शिकारियों को बनकर्मियों ‌ने किया गिरफ्तार,

महराजगंज चौक रेंज के कुसमहवा नाला के पास गश्त के दौरान वनकर्मियों को एक वाहन की रोशनी अचानक दिखा देखते ही टॉर्च की रोशनी का इशारा वनकर्मियों ने रोकने के लिए किया लेकिन अभियुक्तगण मालव नाला होने के कारण गाड़ी छोड़़कर भागना चाहे लेकिन वनकर्मियों ने दौड़ाकर गाड़ी व अभियुक्तों की तलाशी ली तो हिरन का मांस प्लास्टिक के झोले के अंदर मारकीन कपड़े में खून से लिपटा व एक कुल्हाड़ी मिला।
बरामदगी स्थल पर अभियुक्तों द्वारा एक जिन्दा कारतूस व पॉलीथिन पैकेट में रखे छर्रा बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम व पता क्रमशः 1-देवेश सिंह उर्फ दीपू सिंह पुत्र लालजी सिंह, ग्राम सभा बेलवा खुर्द थाना सिन्दुरिया 2-चिखुरी पुत्र बृद्धि ग्राम-मिश्रोलिया थाना-चौक महराजगंज, 3-संजय सिंह पुत्र रामशंकर सिंह ग्राम-लार थाना-मइल, देवरिया वर्तमान पता दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार, अभियुक्तों का वाहन जीप संख्या UP56G0027, मोटरसाइकिल हीरो पैंशन प्रो UP78DB3578, हीरो HF डिलक्स UP56N3039, बजाज प्लेटिना UP56K8140 सहित अभियुक्तों को मय दक्षिड़ी चौक आगे कार्रवाई के लिए चौक रेंज लाया गया। पकड़ने वाले वनकर्मी राकेश चन्द यादव सहायक वन संरक्षक, वन सुरक्षा प्रभारी कासिम अली, व०द०राजेश यादव, नित्यानंद व०द०, प्रेम चन्द सिंह व०द०,निज़ाम बिट प्रभारी तथा कन्हैया चौधरी व०द० सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!