बहुआर के कारपेंटर का पुत्र बना दारोगा

महराजगंज जनपद के तहसील निचलौल अंतर्गत ग्राम बहुआर कला निवासी सुनील कुमार का चयन उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर में हुआ है जब कि इनका पहले ही चयन यूपी पुलिस में हुआ था अपने ट्रेंनिग के दौरान थोड़े ही समय मिलने में तैयारी भी करते रहे मेहनत का नतीजा सामने है वर्तमान में बाराबंकी थाने में 4 महीने से कांस्टेबल के पद पर तैनात है इनके पिता छोटेलाल बढ़ई कारपेंटर का काम करते हैं माता श्रीमती गुलजारी देवी गृहणी हैं छोटेलाल भारती के तीन पुत्र और एक पुत्री है इनके तीनों पुत्रों और पुत्री की पढ़ाई लिखाई डॉक्टर भीम राव अंबेडकर लघु माध्यमिक विद्यालय मोती नगर बहुआर कला से हुई है इनके सर्वश्रेष्ठ गुरु श्री राम प्रसाद जी हैं जो की उस विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक रह चुके हैं इनके बड़े भाई दिनेश भारती बहुआर कला के रोजगार सेवक हैं व मझिले भाई राकेश कुमार एस एस बी सशस्त्र सीमा बल में हैं जो पिछले वर्ष ही अपनी उपलब्धि हासिल कर दार्जलिंग में तैनात हैं इनके इस उपलब्धि से घर में खुशी का माहौल है व क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है इन्होंने गांव और क्षेत्र का नाम के साथ माता पिता गुरुजन भाई बहन का भी नाम रोशन किया है सुनील कुमार का कहना है कि मेरा लक्ष्य अभी बाकी है।