बहुआर पुलिस ने 26 बोरी चीनी किया बरामद
संवाददाता तैयब अली चिश्ती
महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में बॉर्डर क्षेत्र से सटे भारत नेपाल सीमा पर चौकसी काफी बढ़ा दी गई है जिससे कि अपराध एवं अपराधियों व तस्करों पर नकेल कसा जा सके इसी क्रम में निचलौल थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बहुआर के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है बहूआर चौकी प्रभारी विजय बहादुर के नेतृत्व में बॉर्डर पर गश्त करने के दौरान एक वाहन दिखाई दिया जिसका पीछा करने के पश्चात अचानक वहां चालक को शक हुआ कि पुलिस पीछा कर रही है तो फौरन ड्राइवर गाड़ी साइड में रोक नेपाल के तरफ फरार हो गया जिसे पुलिस ने मौके पर ही चीनी से भरी वाहन को कब्जे में ले लिया जिसके पश्चात पता चला कि लगभग 26 बोरी चीनी को बरामद किया गया यह बहूआर पुलिस की एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई ह है लगातार चौकी प्रभारी विजय बहादुर अपने जवानों के साथ बॉडर अगस्त के साथ साथ क्षेत्र की हर एक चौराहा व भीड़ भाड़ जगह पर रात्रि गश्त करते रहते हैं ताकी अपराध एवं अपराधियों व तस्करों पर नकेल कसा जा सके ।बरामद करने वाली टीम में चौकी प्रभारी विजय बहादुर, हेड कांस्टेबल अभिलेश कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, मौजूद रहे।