पांचवे दिन भी स्वजन नही किये बबलू के शव का दाह संस्कार।
लाश में उठ रही दुर्गंध परिजन के बार बार पलटने से प्रसाशन परेशान
बृजमनगंज।महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम पंचायत सौराहा के पिपरी निवासी बबलू भारती उम्र 22 वर्षीय की मौत हो जाने पर घर वालों ने आरोप लगाया था की पुलिस हत्या को दुर्घटना में परिवर्तित कर अभियुक्तों को बचाने का कार्य कर रही है । जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने विवेचक बदलते हुए घरवालों के दूसरे आवेदन पत्र को स्वीकार किया और आश्वासन दिया था कि आने वाले समय में विवेचक द्वारा किसी भी अभियुक्त को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा । यदि विवेचना में हत्या की पुष्टि होती है तो आरोपितों को उचित सजा देने की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक ने परिवारजनों शव का दाह संस्कार करने का आग्रह किया था परंतु स्वजन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद ही शव का दाह संस्कार करने पर अड़े हुए है। हलांकि की पिपरी गांव एएसपी, एडीएम, एसडीएम,सीओ, व अन्य अधिकारियों ने पहुंच पीड़ित परिवार को प्रशानिक सम्भव मदद व विवेचना में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की आश्वाशन दे चुके है। लेकिन फिर भी स्वजन पांच दिनों से शव घर पर रखकर कार्रवाई पर अड़े हुए है जिससे प्रसाशन की नीद उड़ी हुई है। समाचार लिखे जाने तक शव का दाह संस्कार नही किया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है।