कुशीनगर में बाबर हत्याकांड का मामला,सीएम योगी ने मृतक की मां से की बात ,इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ- आपका दूसरा बेटा हूं- CM योगी,दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा-
लखनऊ– कुशीनगर में बाबर हत्याकांड का मामला,सीएम योगी ने मृतक की मां से बात की,इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ- CM,मैं आपका दूसरा बेटा हूं- CM योगी,दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- CM,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी- CM,CM ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा।
लखनऊ- UPSCPCR का बाल अपराध को लेकर फैसला,सभी जिलों में खोले जाएंगे बाल मित्र थाने,बच्चों से संबंधित अपराध में मिलेगी मदद।
नोएडा- एम्स गोल्फ एवेन्यू बिल्डर के 50 फ्लैट सील,एक सोसयटी के 50 फ्लैट किए गए सील,बायर्स की शिकायत पर प्राधिकरण की कार्रवाई,बेसमेंट सीलन,लीकेज,पार्किंग जैसी शिकायते थी,बायर्स की शिकायत पर पहली बार हुई कार्रवाई,सेक्टर 75 में है एम्स गोल्फ व्यू सोसायटी।
गोरखपुर- चौरी-चौरा पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल,बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,किराना की दुकान को तोड़कर चोरों ने की चोरी,22 हजार कैश समेत 35 हजार का सामान चोरी,चौरी चौरा थाने के भोपा बाजार का मामला।
गोरखपुर- शातिर चोर को GRP गोरखपुर ने किया अरेस्ट,ATM कार्ड चुराकर खाते से निकलता था रुपए,छपरा के रहने वाला शातिर चोर धीरज अरेस्ट,रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 से गिरफ्तारी हुई।
गोंडा- संदिग्ध हालत में युवक की मौत मामला,48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,मृतक युवक की पत्नी ने लगाया आरोप,तहरीर लेने से पुलिस ने मना किया-पत्नी,पीड़ित पत्नी ने IGRS पर की शिकायत,पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं लिखा मुकदमा,तरबगंज थाने के पथार बेंगुआ का मामला।
बदायूं .राजकीय विद्यालय में खराब खाना देने का मामला,DM ने समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाई,खाना सप्लाई करने वाली फर्म को नोटिस हुआ जारी,नोटिस का जवाब ना देने पर फर्म होगी ब्लैकलिस्ट,सिंहावली में है आश्रम पद्धति राजकीय विद्यालय।
अम्बेडकरनगर- 5 संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,संदिग्धों पर लड़कियों को गायब करने का आरोप,देर रात पकड़े सभी संदिग्ध पुलिस हिरासत में,बसखारी थाने के किछौछा दरगाह का मामला।
बस्ती- पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हुआ घायल,कब्जे से तंमचा और कारतूस हुआ बरामद,गोंडा जिले का रहने वाला है घायल बदमाश।
बदायूं- बदायूं में दलित युवक की पिटाई मामला,दबंगों पर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज,दबंगों ने दलित युवक को जमकर पीटा था,बिसौली कोतवाली के अहरोली का मामला।