महाराजगंज

खड़ी ट्रक मे ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर । तीन की मौत दो जिला अस्पताल रेफर,

नौतनवा महराजगंज नौतनवा की तरफ से सवारी लेकर जा रही तेज रफ्तार आटो सोनौली कोतवाली स्थित बाईपास पर खडी ट्रक मे जाकर भिडा। एक की हुई मौके पर मौत वही दुसरे का रतनपुर सीएचसी पहुंचते ही मौत हो गई। बाकी दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर मिली जानकारी के मुताबिक नौतनवा से सवारी भरकर सोनौली की तरफ एक आटो शनिवार की शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार मे जा रहा था सोनौली कोतवाली के पास बाईपास पर खडी एक ट्रक मे जोरदार ठोकर मार दिया जिससे आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मौके पर ही पलट गई। आटो मे सवार बेमुआ पेआऊर कन्नौर केरला निवासी 47 वर्षीय युवक संतोष मैथ्यू पुत्र मैथ्यूमनी कोली चिरैली का मौके पर मौत हो गई। वही दूसरा शान्ती नगर वार्ड नम्बर 13 भैरहवा नेपाल निवासी 50 वर्षीय सुबाष धोबी पुत्र हेमराज रतनपुर सीएचसी पहुंचते ही उसकी मौत हो गई और तीसरी जुगौली सोनौली निवासी मोहम्मदीन की 4 वर्षीय पुत्री महजवी की मौत नौतनवा स्थित एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान हो गई और बुरी तरह से घायल नेपाल बगौली जिला रून्देही की 18 बर्षोय युवती मन्जू कुर्मी पुत्री संतराम, 19 वर्षीय परमशीला पुत्री जनार्दन यादव रतनपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दी गई है।वही घटना की जानकारी होते सोनौली कोतवाल संजय सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर घायलों को रतनपुर सीएचसी पहुंचया। उन्होने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!