
लूट के प्रयास में विफल बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले।
बृजमनगंज महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के अंतर्गत लेहड़ा स्टेशन के पास रविवार की शाम लगभग छह बजे के करीब महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे तीन बदमाशों ने दुकान पर बैठे मालिक रुपेंद्र वर्मा को कट्टा दिखा कर दुकान का सारा माल व पैसा निकालने को कहा।यह देख दुकान मालिक अवाक रह गए।अगल-बगल के लोग को संदेह होने पर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।बदमाश अपने को घिरता देख भागने लगे।ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा कर एक को दुकान के पास पकड़ लिया।बाकी बचे दो अन्य बदमाशों को दुकान से कुछ दूर पर दौड़ा कर पकड़ लिया।इसकी सूचना पुलिस को दी गई।कुछ देर बाद पहुचीं पुलिस तीनों को थाना लेकर आई।वहां बदमाशों से पूछताछ चल रही है।पीड़ित भी स्वजनों के संग थाना पहुंचे। प्रभारी निरक्षक बृजमनगंज चन्द्रहास मिश्रा ने बताया कि अभी जांच चल रही है।उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।