ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस कार्य योजना के तहत आशाओं को किया गया प्रशिक्षित
फरेंदा/महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अधीक्षक डॉक्टर एम पी सोनकर के निर्देश पर फरेंदा ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस कार्य योजना के तहत आशा कार्यकर्तीओं को दिया गया प्रशिक्षण । स्वास्थ्य के प्रति बेहतर कार्य योजना बनाया जाए इसके लिए आशा कार्यकर्ती को बीसीपीएम विनोद कुमार ने बताया कि गांव में जीरो से 2 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करावें । आशा की जिम्मेदारी बनती है । अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह करें आशा कार्यकर्ती ।
गांव में तैनात आशा कार्यकत्री घर धर जाकर स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करें । खानपान पर विशेष ध्यान दें | आदि जानकारी लोगों को दें । जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो किसी प्रकार की बीमारी नहीं हो सकती यदि हमारा खान-पान सुचारू से नहीं रहा तो तमाम बीमारी हमारे देह को खोखला बना कर कमजोर कर जाएगी । इसलिए आप लोग स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें । स्वास्थ्य के साथ – साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दें । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अधीक्षक एमपी सोनकर के साथ बीसीपीएम विनोद कुमार, पवन श्रीवास्तव , प्रमोद , विजयलक्ष्मी मिश्र सहित तमाम आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं ।