उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
नवागत थाना प्रभारी आते ही दिखाए तेज तेवर,दो और वारंटी को भेजा जेल
पुरंदरपुर महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के कुशल नेतृत्व में वांछित व वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक फरेंदा सुनील दत्त दुबे के कुशल पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर के निर्देश में उक्त थाना क्षेत्र के सन्त कनौजिया पुत्र विरेंद्र उर्फ वीरे व महेन्द्र पुत्र सन्तवली निवासी देवपुर थाना पुरंदरपुर को पुरंदरपुर की पुलिस ने जेल भेज दिया है।इस दौरान टीम में एसओ सत्येन्द्र कुमार राय एसआई पवन मिश्रा,एसआई विनीत यादव उपस्थित रहे।