विकास की गंगा बहाकर जनता की पीड़ा करूंगी दूर-अरुंधती पासवान
कार की रफ्तार देख उड़े प्रत्याशियों के होश- अनिल पासवान
गोरखपुर। महानगर के चुनाव में नगर निगम गोरखपुर के वार्ड नं.02 बाबा राघवदास नगर के पार्षद अध्यक्ष पद की निर्दल प्रत्याशी अरुंधती पासवान ने रविवार को वार्ड नंबर 2 बाबा राघवदास नगर में विशाल जन सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह कार की रफ्तार देख अन्य प्रत्याशियों के होश उड़ गये हैं। जनमानस का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद प्यार मिल रहा है। जिसको देखकर अन्य प्रत्याशियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं।आगे उन्होंने कहा कि वार्ड-02 में शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली,सड़क,पेयजल की व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मैं कटिबद्ध हूँ।जनता की जो समस्याएं सामने आ रही हैं उसको पहले दूर करके वादा पूरा करूंगी।उनके विश्वास को हमेशा कायम रखने का प्रयास करूंगी। वहीं पति अनिल कुमार पासवान,एडवोकेट ने कहा कि क्षेत्र के जनमानस का जो सहयोग प्यार मिल रहा है उसका हमेशा आभारी रहूँगा।सबके सुख दुख में हमेशा शामिल होता रहा हूं और आगे भविष्य में भी शामिल होता रहूँगा। जनसम्पर्क के दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहें।