जनता का मिला आशीर्वाद, तो वार्ड का करूंगी चतुर्दिक विकास :अरुंधती पासवान
गोरखपुर। प्रदेश में नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसलिए संपूर्ण ताकत के साथ प्रत्याशी अपने पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में गोरखपुर के वार्ड नंबर 2 (बाबा राघव नगर) के महिला पार्षद प्रत्याशी अरुंधती पासवान ने आज जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि यदि वार्ड न.2 की देवतुल्य जनता इस बार मुझे आशीर्वाद देती है तो चुनाव जीतकर मैं पूरे मनोयोग से वार्ड का विकास करूंगी । राजनीति करना मेरी मकसद नहीं है बल्कि समाजनीति को स्वीकार करके समाज सेवा करना ही हमारी मुख्य लक्ष्य है। महिला पार्षद प्रत्याशी अरुंधती पासवान के प्रतिनिधि अनिल कुमार पासवान एडवोकेट ने कहा कि मैं वार्ड के विकास के लिए स्वयं को समर्पित कर दूंगा। मेरे विकास के मुख्य एजेंडों में नालियों व रास्तों का निर्माण तथा मरम्मत, पात्र लोगों को आवास, पेंशन दिलवाना , आरो वाटर प्लांट का स्थापना, बच्चों के खेल कूद की सामग्री, बच्चों के लिए कंप्यूटर सेंटर स्थापित करना व खेलकूद के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराना रहेगा। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का मिल रहा अपार जनसमर्थन, स्नेह, प्रेम व आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं।
उक्त के क्रम में अरुंधती पासवान ने वार्ड की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि मैं चुनाव जीतती हूं तो लोगों के उम्मीदों पर खरा उतर कर विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी।