गोरखपुर
नवरात्र में धूम मचाने को तैयार है अरुण पांडे का गाना
गोरखपुर। पंडित गोरखपुरिया अरुन पांडेय की एक और भक्ति गीत धूम मचाने को तैयार है। सिंगर अरुण पांडेय ने बताया कि-“नवरात्र के पहले दिन तुझे देख देख के, हे मईया हम खुद को” गाना भक्तों के बीच आ जाएगा। इस गाने की शूटिंग बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज के पास गुलहरिया दुर्गा मंदिर के स्थान पर हुआ।
इस गाने को भक्तगण यूट्यूब पर पंडित गोरखपुरिया पेज पर जाकर देख सकते हैं।
इस दौरान गायक अरुण पांडेय व अन्य कलाकार मौजूद रहे।