छात्र-छात्राओं के बीच चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंर्तगत कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
बच्चों ने बाल समस्याओं को पन्नों पर उकेरा
निचलौल-18 नवम्बर 2021 चाइल्डलाइन सब सेंटर निचलौल के तत्वाधान में दिनांक 14 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021 तक ‘‘चाइल्डलाइन से दोस्ती’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके पांचवें दिन पर आज रामहर्ष इण्टर कालेज निचलौल में बाल समस्याओं को लेकर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 83 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।
कार्य्रकम के दौरान के रामहर्ष इण्टर कालेज निचलौल के प्रबंधक रामहर्ष शर्मा ने बच्चों को बताया कि चाइल्डलाइन निचलौल द्वारा आयोंजित चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह कार्य्रकम का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है जिससे निचलौल क्षेत्र के सैकडों लोग चाइल्डलाइन की सेवाओं से जागरूक होते है और इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों की मदद होती है।
चाइल्डलाइन के समन्वयक सिस्टर जगरानी ने बताया कि बच्चों के बीच बाल अधिकारों, भू्रण व नवजातों की हत्या, बाल मजदूरी आदि विषयों पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए चाइल्डलाइन निचलौल द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला और जौहर को पन्नों पर उकेरा।
साथ ही बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को बाल शोषण से बचने एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के बारे में अवगत कराते हुए चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग की आवश्यकता को बताते हुए चाइल्डलाइन से जुड़कर बच्चों की मदद में हाथ बढ़ाने की प्रेरणा भी दी।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपनिरीक्षक मदन मोहन मिश्रा जी ने प्रतीक धवन ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस से आज तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो कि सफल हो रहा है और इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया गया एवं उन्हे चाइल्डलाइन के साथ बच्चों की मदद के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन का प्रमुख उद्देश्य उनके प्रतिभा को निखार कर समाज के सम्मुख लाना जिससे वे विकास की मुख्य धारा से जुड सके एवं बाल अधिकारों व बाल समस्याओं के प्रति जागरूक हो सके।
कार्य्रकम के अंत में कला प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरूस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरूस्कार कक्षा 10A की नंदनी मध्देशिया, द्वितीय पुरूस्कार कक्षा 9D की कार्तिकेय विश्वकर्मा तृतीय पुरूस्कार कक्षा 10A की अंजली सिंह, सांतवना पुरूस्कार कक्षा 11A की सचिन विश्वकर्मा व कक्षा 9D सत्यम यादव इमाम को दिया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामहर्ष इण्टर कालेज निचलौल के प्रबंधक रामहर्ष शर्मा, प्रधानाचार्या विश्व भर पांडेय,उप प्रधानाध्यापक महेंद्र विश्वकर्मा शिक्षक- शिक्षिकाओं में दिनेश मणी त्रिपाठी, गनेश प्रसाद में विश्वकर्मा, बृजेश पांडेय, विनोद यादव, तिरपुरारी, मंजू शर्मा, आकांक्षा अग्रहरी, संजय शर्मा, शम्भु यादव, शरदेंदु उपाध्याय,महिला कांस्टेबल नेहा सिंह, शालिनी सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र यादव सहित चाइल्डलाइन के टीम सदस्य पिंटू कुमार, मनीषा, अखिलेश्वर, आदि लोग उपस्थित रहे।