महुली पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन / फ्लैग मार्च
राघवेंद्र त्रिपाठी, संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना महुली सतीश कुमार सिंह द्वारा उ0नि0 श्री संजय सिंह, उ0नि0 श्री हरिकेश भारती आदि अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा नागालैण्ड सशस्त्र पुलिस बल के साथ थाना महुली अन्तर्गत बस्ती बॉर्डर, कुशहवा बाजार, महुली बाजार, नाथनगर, मुखलिसपुर, काली जगदीशपुर, मोलनापुर, मैंनसिर आदि बाजारों तथा क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया व लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी ।