वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार- कहीं फतेहपुर वाली घटना पिपराइच में ना हो जाए, हमारे परिवार को बचा लीजिए
– आए दिन बदमाशों द्वारा जान से मारने की मिलती रहती है धमकी
-महिला ने लगाया एसएसपी गोरखपुर से न्याय की गुहार
गोरखपुर। पिपराईच थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करमैनी की निवासिनी मरियम खातून पत्नी जिवरील अंसारी ने पिपराइच थाना के पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही से तंग आकर अपनी जान माल प्राण की सुरक्षा की गुहार दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
प्रार्थना पत्र में मरियम खातून का आरोप है कि पिछले महीने प्रार्थिनी के साथ एक घटना घटित हुई जिसमें प्रार्थिनी ने थाना पिपराईच में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसमें अभियुक्त अब्दूल बेलाल अंसारी पुत्र मनउअर अंसारी, व समीर खान व उर्फ टाईगर पुत्र महबूब खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है वहीं अब्दुल बिलाल व टाइगर के करीबी कुतुरूलैन खान उर्फ पप्पू, परवेज खान उर्फ टून्ने पुत्रगण नुरलैन खान, आमिर खान उर्फ नाईस पुत्र कुतुरूलैन खान उर्फ पप्पू व रिआजिद्दीन खान पुत्र नसूरूल्ला खान जो आये दिन हमेशा प्रार्थिनी को जान से मारने की घुड़की धमकी दे रहे है कि मुकदमा सुलह कर लो नही से जान से हाथ धोना पड़ेगा। उपरोक्त अभियुक्तगण काफी मनबढ़ सरकस व गोलबन्द किस्म के व्यक्ति हैं, कायदे कानून की पाबन्दी नही रखते है।
प्रार्थिनी के साथ कभी भी पुनः अप्रिय घटना कर सकते है अभियुक्तगण गांव में कहते फिर रहे है कि पुलिस वालो को मैने पैसा दे दिया हूँ तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। ऐसी सुरत में उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने की महिला द्वारा गुहार लगाई गई है।
गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत में मरियम खातून ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाले कुतुरूलैन खान उर्फ पप्पू, परवेज खान उर्फ टून्ने पुत्रगण नुरलैन खान, आमिर खान उर्फ नाईस पुत्र कुतुरूलैन खान उर्फ पप्पू व रिआजिद्दीन खान पुत्र नसूरुल्ला खान निवासीगण करमैनी थाना- पिपराईच को गिरफ्तार करने में कोई ढुल मूल नीति अपनाई गई तो शायद उन लोगों के द्वारा देवरिया जिले के रुद्रपुर में फतेहपुर कांड पिपराइच में भी दोहराया जा सकता है।