एंटी रोमियो टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, चार पर कार्यवाही

कुशीनगर।एंटी रोमियो अभियान के तहत तुर्कपट्टी पुलिस ने गुरवलिया बाजार में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए चेकिंग अभियान चलाया। एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पहचान की और आधा दर्जनों मनचलों को हिरासत में ले लिया।
शनिवार को एसआईगण रोमेश कुमार व अभिषेक सिंह के नेतृत्व में महिला कांस्टेबिल अंजली सिंह, रीता कुमारी, एचसीपी रामायण सिंह यादव, कुश कुमार, कांस्टेबिल संजय यादव, अजीत सिंह, वीरेंद्र खरवार, सुनील सरोज, धर्मेंद्र यादव, चंद्रशेखर प्रजापति, रोशन चौधरी की टीम ने विद्यालय जा रही बालिकाओं से बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोई भी समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें जिससे आपकी तुरंत मदद की जा सके। एंटी रोमियो की टीम की नजर कालेजों के बाहर खड़े रहने वालों मजनू पर रही। पुलिस की इस कार्रवाई से कालेजों के इर्द-गिर्द घूमने वाले मजनू में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घूम रहे संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। युक्तियुक्त जवाब न दे सके चार युवकों को पुलिस थाने ले गई जहां शांति भंग की आशंका में चालन कर दिया गया।