मुहम्मद हुसैन शाह कादरी दरगाह पर लगा सालाना उर्स,
लक्ष्मीपुर महराजगंज हिदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक बरगदवा विशुनपुर में मुहम्मद हुसैन शाह कादरी की दरगाह पर सालाना उर्स मेला लगा। मेले में जिले के साथ-साथ गैर जनपदीय हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।श्रद्धालुओं ने दरगाह पर मत्था टेक कर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी और आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम के समय लगभग 3 बजे गागर चादर रस्म अदा की गई।
कव्वालियों के माध्यम से किया गया मुहम्मद हुसैन शाह कादरी की महिमा का गुणगान
तीन दिवसीय उर्स मेले के अंतिम दिन मुंबई से जुनैद सुल्तानी कवाली, रामपुर कलकत्ता फरमान फैजी के मौलवी एकत्रित हो कर जाने माने कव्वाल दरगाह में पहुंचे। कव्वाल अपनी मधुर आवाजों से कव्वालियां गाकर मुहम्मद हुसैन शाह कादरी का गुणगान किया। शाम को कव्वालों ने कव्वालियों के माध्यम से रात को करीब 12 बजे तक कव्वालों ने दरबार में हाजिरी लगाई गई। वहीं मेले में बच्चों और महिलाओं के लिए तरह-तरह के स्टाल लगाए गए। बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। दरगाह पर मेला बृहस्पतिवार को अपने अंतिम पड़ाव में पहुच गया। इस दौरान पुरंदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय,उपनिरीक्षक रमेश यादव,उपनिरीक्षक विनीत यादव,उपनिरीक्षक श्याम सिंह,उपनिरीक्षक सूर्यभान यादव,राणा सिंह,अजय, के साथ ख़ादिम ऐस मुहम्मद, फैस मुहम्मद, रुस्तम अली, अजमत अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।